भीम आर्मी ने दलित युवा की घोड़े पर निकाली बारात।

      दमोह/आज दिनांक 12/9/2019 को मध्यप्रदेश के दमोह जिले की तहसील हटा के ग्राम सुजानपुरा में सदियों की कुरीती को भीम आर्मी के संभाग प्रभारी कोमल अहिरवार के मार्गदर्शन में देवराज सिंह सूर्यवंशी (जिलाध्यक्ष भीम आर्मी) ने अपनी पूरी टीम के साथ थाना प्रभारी हटा चौधरी जी की सुरक्षा व्यवस्था में सदियों पुरानी कुरीति -(जिसमे गांव के दबंग ठाकुर और सवर्ण जाति के लोग आजादी के 72 साल बाद भी दलित समाज(अहिरवार) के लोग दुल्हे  को घोड़े पर बैठाकर बारात गांव से नही निकाल पाते थे।)
   लेकिन भीम आर्मी ने सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ दलित वर्ग के युवा की बारात दूल्हे को हाथ मे भारतीय संविधान लेकर घोड़े पर बारात


निकलवाई। जिससे सदियों से गुलामी काट रहे गांव वालों ने आजादी की खुशी दिखी और भीम आर्मी के चीफ़ भाई चंदशेखर रावण के साथ पूरी भीम आर्मी यूनिट को बधाई दी।

Comments

Post a Comment