दमोह के मलैया मील फाटक पर ओवरब्रिज कब बनेगा?

      दमोह/ निरन्तर 8 वर्षों से रेल्वे विभाग अपने मद से करोड़ो रूपये मलैया मील गेट न 58 पर ओवरब्रिज बनने दे रहा है पर मध्यप्रदेश सरकार किसी न किसी बहाने ओवरब्रिज बनने नही दे रहीं कभी ओवरब्रिज की लम्बाई को लेकर तो कभी चौड़ाई को लेकर रेल्बे विभाग से सहमत नही हो रही हैं। कभी सेतु विभाग ओवरब्रिज के नक्शे को नामंजूर कर देता तो कभी वित्त विभाग मध्यप्रदेश के खजाने में मद न होने के बहाने रेलवे की करोड़ो की राशि लेप्स करवा देता।
       दमोह वासीयो औऱ कोमल अहिरवार(पूर्व बसपा प्रत्याशी) की बार बार ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाने पर जैसे तैसे कमलनाथ सरकार ओवरब्रिज को बनाने की घोषणा फरवरी 19 को कर देती है,पर लगता यह भी मान्य कमलनाथ जी का एक जुमला लग रहा वह छह घोषणा के 6माह में ओवरब्रिज बन कर तैयार हो जाता पर अभी तक ओवरब्रिज का शिलान्यास तक नही हो पाया।वर्तमान में विधानसभा सत्र चल रहा है अगर दमोह वासी एकवार आवाज उठाये तो  अनगिनित लोगो को मौत के मुँह से बचाया जा सकता है जो रेल्बे फाटक बंद होने के कारण जाती है। अब देखना है इस खबर का असर कमलनाथ सरकार पर कितना होता हैं।
–कोमल अहिरवार
(दमयन्तीपुरम न्यूज)
      9584221414

Comments

  1. जय भीम नीला सलाम जय संविधान भाई साहेब जी

    ReplyDelete

Post a Comment