दमोह जिले में 23 के बाद भीम आर्मी शराब बंदी कानून लागू करने करेगी आंदोलन

दमोहK14
 भीम आर्मी के सागर संभाग के प्रभारी कोमल अहिरवार ने बताया कि जब गुजरात और बिहार मे शराब बंदी कानून लागू हो सकता तो क्या मध्यप्रदेश में शराबबन्दी कानून लागू क्यो नही हो सकता।
  अगर गुजरात में
गांधी जी की जन्म भूमि होने के कारण शराब बंदी कानून लागू हो सकता तो क्या मध्यप्रदेश में जन्मे भारतीय संविधान के रचेता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से शराब बंदी कानून लागू क्यो नही हो सकता?
 शराब की अंधाधुन्द विक्री के कारण सबसे ज्यादा दलित समाज का भविष्य खत्म होता चला जा रहा है।
भारत के प्रत्येक दलित गांव और मुहल्लो में ही शराब की अबैध विक्री होती हैं जिससे सबसे ज्यादा उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। निरन्तर नशा मुक्ति को लेकर मेरे द्वारा कई ज्ञापन दिए गए हैं एवं आंदोलन भी किये पर अब सागर संभाग की ही नहीं पूरे भारत की भीम आर्मी शराब बंदी कानून लागू करने अनिश्चित कालीन आंदोलन करेगे। आंदोलन प्रारंभ करने की दिनांक हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द ही घोषित करेगे।

Comments